Success Stories


बालघाट में रात्रि के समय महिला का सहारा बनी डायल 112

थाना हट्टा क्षेत्र से नेवर गाँव जाने के लिए महिला को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-112 ने सुरक्षित घर तक पहुँचाया

 बालघाट के थाना हट्टा क्षेत्र के दहीगढ़वा गाँव के पास से एक महिला अपने गाँव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 28-11-2024 को रात्रि 11 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल हट्टा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/112 स्टाफ आरक्षक अविनाश सिंह गोनकर पायलेट तेजराम खरे ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 35 वर्षीय महिला हरदौली गाँव से नेवर गाँव जा रही थी, जिन्हे दहीगढ़वा के पास से नेवर गाँव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। डायल-112/112 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से महिला पूर्णिमा मेश्राम पति देवानंद मेश्राम निवासी हरदौली को नेवर गाँव ले जाकर पिता एवं भाई से मिलाया गया। देर रात सहायता के लिए महिला के परिजन द्वारा डायल-112/112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।


By: mppolice on 2025-01-23 13:00:31.311