रीवा के थाना सेमरिया के अंतर्गत मऊ गाँव में खेत में एक नवजात शिशु मिला है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सेमरिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दुर्गानंद यादव तथा पायलेट कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 25 वर्षीय महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी और खेत में ही प्रसव हो गया । आसपास के लोगों ने नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुँचे महिला बेहोशी की हालत में थी। ग्रामीणों ने डायल 112/100 को कॉल किया तथा महिला के परिजनों को जानकारी दी ।