Success Stories


नवजात शिशु को, डायल-112/100 एफ आर व्ही ने उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया

रीवा के थाना सेमरिया के अंतर्गत मऊ गाँव में खेत में एक नवजात शिशु मिला है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सेमरिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दुर्गानंद यादव तथा पायलेट कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 25 वर्षीय महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी और खेत में ही प्रसव हो गया । आसपास के लोगों ने नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुँचे महिला बेहोशी की हालत में थी। ग्रामीणों ने डायल 112/100 को कॉल किया तथा महिला के परिजनों को जानकारी दी ।


By: mppolice on 2025-03-13 12:55:44.827