Success Stories


डायल-112/100 द्वारा बालिका -बालकों की मदद

गुना  के थाना म्याना क्षेत्र अंतर्गत घर की राह भटके दो बच्चों को डायल-112/100 सेवा ने परिजन से मिलाया

                         जिला गुना के थाना म्याना के अंतर्गत दो बच्चे अकेले घूमते हुए मिले जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे । एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-03-2024 को दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक लाला राम प्रजापति एवं पायलेट राजेश राजपूत  ने मौके पर पहुँचकर बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की । जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्चों को परिजन के सुपुर्द किया गया । परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे घर से निकल कर रास्ता भटक गये थे ।


By: mppolice on 2024-04-18 12:45:53.356