रतलाम के थाना नामली क्षेत्र में रात्रि के समय सांवरिया सेठ से ओबेदुल्लागंज आ रहे परिवार की कार का ईंधन हुआ खत्म
रतलाम के थाना नामली क्षेत्र में नेवासा गाँव के पास कॉलर की कार का डीजल खत्म हो गया है, कॉलर के साथ उनका परिवार है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 10-02-2025 को रात्रि 02:27 बजे प्राप्त हुई ।सूचना प्राप्ति पर तत्काल नामली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि महेश चौधरी तथा पायलेट गजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि विक्रम यादव जी अपने परिवार के साथ सांवरिया सेठ राजस्थान से अपने गांव आ रहे थे रास्ते में कार का डीजल खत्म हो गया था, आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर विक्रम यादव जी ने डायल-112/100 पर कॉल कर मदद माँगी थी।डायल-112/100 स्टाफ एफ आर व्ही वाहन से परिवार के सदस्य को साथ लेकर पेट्रोल पंप पर पहुँचे एवं कार में डीजल डाल कर कार को पेट्रोल पंप तक लेकर आये । देर रात एक कॉल पर सहायता करने के लिए विक्रम यादव जी एवं उनके परिवार द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।