Success Stories


भोपाल में महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 100/112

पिपलानी क्षेत्र में सुबह 05 बजे बालाघाट से आयी छात्रा को हॉस्टल जाने के लिए साधन नहीं मिलने पर डायल-100 ने पहुँचाया

       भोपाल के थाना पिपलानी क्षेत्र के तन्वी स्टेट के पास से एक 18 वर्षीय युवती को अपने हॉस्टल जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-09-2024 को प्रातः 05 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पिपलानी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक संतोष सिंह पायलेट वीर सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 18 वर्षीय युवती भोपाल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है जो बालाघाट से बस से आयी थी। छात्रा ने सुबह 5 बजे तन्वी स्टेट से पटेल नगर स्थित अपने हॉस्टल तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलने पर डायल 100 पर कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से छात्रा को हॉस्टल तक पहुँचाया गया। एक फोन कॉल पर मदद पहुंचाने के लिए छात्रा द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।


By: mppolice on 2024-10-14 16:26:35.274