Success Stories


डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल, प्रसूता को उपचार हेतु एफ.आर.व्ही.से छोड़ा अस्पताल

ग्वालियर के बेरु गाँव से रात्रि में प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनो को नहीं मिल रहा था कोई साधन

                        जिला ग्वालियर के थाना देहात डबरा के अंतर्गत बेरुगाँव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी । महिला को अस्पताल ले जाने के लिए अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर उसकी परिजनों ने पुलिस सहायता हेतु इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 24-01-2024 को रात्रि 01:22 बजे दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल ग्वालियर जिले के देहात डबरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक बारूराम एवं पायलेट ब्रजेश शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि संदीप परिहार की 28 वर्षीय पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही थी। संदीप ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी । डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल महिला को परिजन के साथ शासकीय अस्पताल डबरा पहुँचाया गया । परिजन ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।


By: mppolice on 2024-02-09 11:19:39.335