Success Stories


डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल

नरसिंहपुर से रात्रि में तीन महिलाओं को अपने गाँव जाने के लिए नहीं मिल रहा था कोई  साधन, डायल-112/100 सेवा ने सभी को उनके घर पहुँचाया

जिला नरसिंहपुर के थाना नरसिंहपुर के अंतर्गत सिंघपुर चौराहे से तीन महिलाओं को अपने घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था । पुलिस सहायता के इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 17-01-2024 को रात्रि 09:25 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल नरसिंहपुर जिले के नरसिंहपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र साहू एवं पायलेट विनोद कुमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि तीन महिलाओं को रात्रि में अपने गाँव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था । डायल-112/100 सेवा द्वारा सभी को उनके घर पहुँचाया गया ।


By: mppolice on 2024-02-09 11:35:52.518