Success Stories


इंदौर में महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 100 सेवा

थाना लसुड़िया क्षेत्र में देर रात 02 बजे रेल की पटरी पर लेटी थी युवती, डायल-100 जवानों ने समय पर पहुँच कर युवती को सुरक्षित थाने लाकर कॉउंसलिंग उपरांत परिजन के सुपुर्द किया

इंदौर के थाना लसुड़िया क्षेत्र में कालका माता मंदिर के पास रेल की पटरी पर एक युवती आत्महत्या के उदेश्य से लेटी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 14-09-2024 को रात्रि 02 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल लसुड़िया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नागेन्द्र सिंह भदौरिया एवं पायलेट कपिल पटेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि रेल की पटरी पर युवती आत्महत्या के उदेश्य से लेटी थी। अवसादग्रस्त युवती को पुलिस जवानों ने समझाईश देकर एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर थाने पहुँचे।  युवती के परिजनों से संपर्क कर उनको थाना लसुडिया बुलाया गया। परिजन के थाना आने पर युवती की काउंसिलिंग की गयी तत्पश्चात  उनके सुपुर्द किया गया। डायल 100 जवानों की तत्परता से अवसादग्रस्त युवती का जीवन बचाया गया।


By: mppolice on 2024-10-14 16:24:58.01