Success Stories


भोपाल में मिली नवजात बच्ची को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया

भोपाल के थाना हबीबगंज क्षेत्र में परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया

                                जिला भोपाल के थाना हबीबगंज के अंतर्गत माचना कॉलोनी में एक नवजात बच्ची मिली थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा नवजात को देखे जाने पर पुलिस सहायता के लिए यह सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-12-2023 को दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल भोपाल जिले के हबीबगंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र यादव पायलेट राजेन्द्र सेन ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति एक नवजात बच्ची को छोड़ कर चला गया था जिसकी सूचना रहवासियों ने डायल-100 को कॉल कर दी थी । डायल-112/100 स्टाफ ने बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया और एफ आर व्ही वाहन से स्थानीय लोगो की मदद से बच्ची को जय प्रकाश चिकित्साल्य पहुँचाया ।


By: mppolice on 2025-01-13 13:27:49.706